जौनपुर। सरपतहां थाना क्षेत्र के समसुद्दीनपुर गांव में नहर की पुलिया के पास गुरुवार सुबह एक युवती का शव मिला। ग्रामीणों की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही की। गांव में सुबह शौच के लिए निकले एक व्यक्ति ने नहर में पुलिया के किनारे अज्ञात युवती का शव देखा तो उसके होश उड़ गए। बात फैली तो मौके पर भीड़ जुट गई। इसके बाद किसी व्यक्ति द्वार मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई। थोड़ी देर बाद घटनास्थल पर पुलिस पहुंची तो शव की पहचान आरती बिंद उम्र 17 वर्ष पुत्री श्रीराम बिंद निवासी बासूपुर के रूप में हुई। मौके पर पहुंचे स्वजनों ने बताया कि वह मानसिक रूप से बीमार थी जिसका वाराणसी से उपचार चल रहा था। मंगलवार देर शाम वह अचानक घर से लापता हो गई थी। जिसकी सभी संभावित स्थानों पर खोजबीन की जा रही थी।