जौनपुर। कोतवाली पुलिस ने बड़ी मात्रा में चाइनीज मांझा के साथ एक महिला को गिरफ्तार किया। चौकी प्रभारी शकर मंडी चौकी प्रभारी श्रीमती कंचन पांडे देखभाल क्षेत्र में गस्त कर रही थी कि मुखबिर खास में सूचना दिया कि आरजी गुरजी खानी मोहल्ले में एक महिला चाइनीस मांझा बेच रही है।
मुखबिर की बात का विश्वास करके चौकी प्रभारी सहयोगी जवानों के साथ छापेमारी कर मनी देवी पत्नी दिनेश कुमार गुप्ता के यहां छापेमारी कर 19 बंडल जिसका वजन 7 किलो 900 ग्राम चाइनीज मांझा बरामद किया है। चौकी प्रभारी द्वारा माल बरामद करने के साथ साथ महिला को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने महिला के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए चालान कर दिया है।