जौनपुर। रवींद्रनाथ टैगोर यूनिवर्सिटी, रायसेन में विधि विभाग के अंतर्गत एडवोकेट डॉक्टर गीतिका सिंह, पत्नी लेफ्टिनेंट कमांडर कृष्ण कुमार सिंह, को पीएच.डी. उपाधि प्रदान की गई ।डॉ गीतिका ने शोध कार्य -“राष्ट्रीय सुरक्षा और भारतीय अर्थव्यवस्था पर बेनामी लेन-देन का प्रभाव”- ‘ बेनामी संपत्ति (संशोधन) अधिनियम 2016 का विश्लेषण’- विषय पर किया। उन्होंने डॉक्टर निलेश शर्मा जी के मार्गदर्शन में अपना शोध कार्य पूरा किया। यूनिवर्सिटी द्वारा इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी किया गया है।
डॉ गीतिका को पीएचडी की उपाधि मिलने पर क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर दौड़ पडी। डॉ गीतिका के पिता वरिष्ठ आयकर अधिकारी रहे, डॉक्टर रवींद्र नाथ सिंह ने बताया कि, डॉ गीतिका ने अपने अध्ययन के लिए एक विशिष्ट विषय का चयन किया जो की आज के समय के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण विषय है और एक नया अधिनियम भी है। डॉ गीतिका को बधाई देने वालों में लोगों का ताता लगा रहा जिसमें मुख्य रूप से राजन राय, शैलेश सोनी, प्रवीण कुमार राय( गुड्डू) केराकत पूर्व विधायक दिनेश चौधरी, धीरज सोनी पत्रकार व क्षेत्र के तमाम लोग मौजूद रहे।