जौनपुर। चाईनीज मांझे हो रही घटनाओं को रोकने के लिए जिला प्रशासन सख्त हो गया है। शुक्रवार की सुबह शहर भर में घुम घुम कर पतंग बाजी करने वाले लोगों चेतवानी दी जा रही है कि वह चाईनीज मांझे से पतंग बाजी करने से बचें। इस ऐलान की जिम्मेदारी प्रशासन द्वारा एक व्यक्ति को दी गई है जो सुबह सुबह घुम घुम कर लोगों को चेतवानी दे रहा है। लोगों को चेताया गया है कि यदि पतंग उड़ाए तो चाईनीज मांझे का प्रयोग बिल्कुल भी न करें। अगर कोई इस मांझे का प्रयोग करते व बेचते हुए पकड़ा गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही होगी। मालूम हो कि कुछ दिन पूर्व में शहरी इलाके के सद्धभावना पुल पर एक युवक के इस मांझे की चपेट में आने गर्दन कटने की खबर प्रकाशित हुई थी। उससे पहले दो शिक्षकों की जैकेट इसी मांझे की चपेट में आने के कारण फट गई थी। इस शीशेनुमा मांझे ने इंसानों के साथ साथ बहुत से पशुओं को भी घायल किया है। लगातार प्रकाशित खबरों के चलते यह बात प्रशासन तक पहुंची तो उसने तुरंत संज्ञान लेते हुए कार्यवाही शुरू कर दी है।