सेवा भारती विभाग जौनपुर की राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अध्यक्षता में एक बैठक संपन्न हुई

0 16

जौनपुर।मे भारती विभाग जौनपुर की बैठक युद्धवीर जी क्षेत्र सेवा प्रमुख पूर्वी उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अध्यक्षता में एक बैठक संपन्न हुई। बैठक में सेवा भारती समिति जौनपुर विभाग गठन पर विचार करते हुए डा0 तेज सिंह को अध्यक्ष, तेसू यादव एवं डॉ0 विनय कुमार त्रिपाठी को उपाध्यक्ष, रोहित मिश्रा को महामंत्री, डा0 आर बी चौहान , एवं कुसुम सिंह जी को मंत्री, आशीष सिंह कोषाध्यक्ष, अमरेन्द्र मिश्र को शिक्षा आयाम प्रमुख, डॉ.मनोज वत्स को प्रचार प्रमुख, विनीत जी को संपर्क प्रमुख का दायित्व सौपा गया। सेवा भारती विभाग समिति के द्वारा समाज के दुर्बल, वंचित, पीड़ित, शोषित, उपेक्षित समुदाय के लोगों के बीच सेवा किया जाना मुख्य उद्देश्य है।

समाज में अशिक्षा को दूर करना एवं समाज को राष्ट्र के लिए निर्मित करना मुख्य उद्देश्य है। इस दौरान पवन जी प्रचारक प्रांत सहसेवा प्रमुख, नरेंद्र सिंह सहविभाग कार्यवाह, अजीत जी विभाग प्रचारक, वेद प्रकाश सिंह विभाग सेवा प्रमुख, रजत जी जिला प्रचारक एव रवीन्द्र सिंह सह जिला कार्यवाह राजीव सिंह सेवा प्रमुख सहित राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के पदाधिकारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर सेवा भारती के कार्यकर्ता संध्या सिंह, वंन्दना, डा0 ओम प्रकाश पाण्डेय ,वीरेश विक्रम सिंह, नेहा,रंजना उपाध्याय ,नारायण चौरसिया,प्रीति गुप्ता, आदि उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.