तलाक-तलाक-तलाक और युवक ने अपनी पत्नी को फोन पर दिया तीन तलाक

पुलिस जांच पड़ताल में जुटी शाहगंज का मामला

0 80

जौनपुर। शाहगंज। तीन तलाक कानून आने के बाद भी कुछ लोगो को कानून का भय नही रह गया है। ताज़ा मामला नगर के एक मुहल्ले निवासी युवती की शादी ग्राम पुरानी बाज़ार सूरापुर थाना कादीपुर निवासी मेराज पुत्र मोहम्मद अली का विवाद दिनांक 1/4/2021 को मुस्लिम रीति रिवाज से हुआ था। शादी के कुछ दिन बीतने के बाद से ससुराल वाले और पति मेराज गाड़ी और दो लाख नगद की मांग को लेकर प्रताड़ित करने लगे।विवाहिता किसी तरह अपनी ज़िंदगी गुज़र बसर कर रही थी। मगर बीते दिनों मेराज फिर दो लाख नगद की मांग को लेकर दबाव बनाने लगा।

जब विवाहिता ने पैसा देने में असमर्थता जताई तो मेराज़ ने मुम्बई में रहते हुए फोन से तीन बार तलाक तलाक तलाक कहकर तलाक दे दिया। शनिवार को समाधान दिवस पर पहुंची और पुलिस को अपनी आपबीती बताते हुए प्रार्थना पत्र देते हुए कार्यवाई की मांग की। वही प्रभारी निरीक्षक दीपेंद्र सिंह ने बताया की मुकदमा लिखा जा रहा है।आगे मामले की जांच कर उचित कार्यवाई की जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.