श्रीराम लला के प्राण प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ पर दीपों से जगमग हुआ चौकियां धाम

जिलाधिकारी डॉक्टर दिनेश चंद्र सिंह की उपस्थिति में सुन्दर काण्ड का हुआ पाठ, हवन पूजन के साथ किया गया यज्ञ

0 28

जौनपुर। चौकियां धाम मे अयोध्या में श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा के प्रथम वर्षगांठ पर मां शीतला चौकियां धाम स्थित मां शीतला मंदिर परिसर शनिवार की शाम दीपक से जगमग हो उठा। इस दौरान मां शीतला का भव्य श्रृंगार किया गया। गर्भ गृह सहित मंदिर परिसर में दीपक जलाकर धूमधाम से श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा का वर्षगांठ मनाया गया।

विश्व कल्याण की कामना करते हुए परिसर स्थित हवन कुंड में हवन पूजन करके यज्ञ आहुति दी गई। वहीं मंदिर परिसर स्थित सत्य नारायण भगवान मंदिर प्रांगण में भक्तों ने सुन्दर कांड पाठ किया।चौकिया धामवासियों ने भी श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ पर उत्साहपूर्वक दीपदान किया तथा मंदिर परिसर घर में 251 दीए जलाये।15 किलो लड्डू का भोग लगाया गया इस अवसर पर मंदिर के महंत विवेकानन्द पंडा, चौकिया धाम महंत विनय त्रिपाठी, अनिल सोनकर, संजय माली, सोनू पंडा, अमित पंडा, धीरज त्रिपाठी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.