जौनपुर। लाइन बाजार थाना क्षेत्र के सैदनपुर निवासी रमेश मौर्य का पुत्र हर्ष 18 वर्ष आज रविवार की सुबह किसी काम से पुरानी सब्जी मंडी अपने बाइक से जारहा था कि जैसे ही वह सिटी स्टेशन के समीप ओवर ब्रिज पर चढ़ा मांझा उसके गले में फस गया और वह लहुलुहान हो गया स्थानिया लोगों ने उसको जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया है।
जहां पर उसका उपचार चल रहा है। इसके अलावा युवक चाइनीज मांझे के साथ-साथ कॉपर का तार लगाकर पतंग के साथ उड़ाया जाता है। अक्सर शहर में जब पतंग की गिरती है। उसमें कॉपर या लोहे के तार पाए जाते हैं।