आज का युवा जिस भी क्षेत्र में कार्य कर रहा है उससे देश तरक्की करे यही सोच स्वामी विवेकानन्द के लिए सच्ची श्रद्धांजलि

0 5

जौनपुर। शाहगंज मे 12 जनवरी 2025 को राष्ट्रीय सेवा योजना के बैनर तले स्वामी विवेकानंद की 162 वीं जयंती “राष्ट्रीय युवा दिवस” के रूप में फरीदुल हक मेमोरियल पी0जी0कालेज तालीमाबाद सबरहद शाहगंज जौनपुर में आयोजित की गयी । महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ तबरेज़ आलम ने स्वामी विवेकानंद को याद करते हुए छात्रों का आह्वान किया कि उनके पदचिन्हों पर चलते हुए देश निर्माण में अपना योगदान प्रदान करने का संकल्प लें ।

डाॅ तबरेज़ आलम ने कहा कि हम जिस भी क्षेत्र में हैं उसमें बेहतर करने का प्रयास करें तभी देश आगे बढ़ेगा। उन्होंने इस बात पर बल दिया कि हम शिक्षा,स्वास्थ्य व बेहतर जीवन को प्राप्त करने में स्वामी जी के पदचिन्हों पर चलकर एक बेहतर भारत का निर्माण कर सकते हैं और यही स्वामी जी के प्रति हमारे सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

इस अवसर पर निशांत सागर, प्रियंका यादव,साक्षी चौहान, मोहम्मद फैज़, राजू,मोहम्मद जाकिर, संजना,प्रीतीबाला, फरहत,सानिया,करीना,पूजा यादव, प्रिन्स कुमार आदि उपस्थित रहे।अन्त में वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डाॅ अमित कुमार गुप्ता ने सभी का आभार प्रकट किया।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.