जौनपुर। शाहगंज मे रविवार की देर रात एक युवक का शव पाया जाने से शाहगंज कोतवाली क्षेत्र में सनसनी फैल गई।मीडिया रिपोर्ट के अनुसार शाहगंज के आजमगढ़ रोड स्थित कांशीराम शहरी आवास कॉलोनी में रविवार की दोपहर कॉलोनी के सामने सड़क किनारे संदिग्ध अवस्था में पड़ा एक युवक का शव मिला ।मृत युवक के शरीर पर काले रंग का जैकेट और एक कलर फुल जैकेट गले में मफरल एवं पैरो में चप्पल पहना था ।
युवक का शव पाए जाने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई और वहां पर भारी भीड़ जमा हो गई । पुलिस को सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रभारी निरीक्षक दीपेंद्र सिंह ने बताया कि एक युवक का शव मिला है जिसके शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है। समाचार लिखे जाने तक उक्त शव का शिनाख्त नहीं हो पाया था।अगर शिनाख्त नहीं हो पाई तो 72 घंटे रखने के बाद शव का अंतिम संस्कार करवा दिया जाएगा ल।