जौनपुर। पुलिस लाइन में तैनात फॉलोवर की हृदय गति रुकने से मौत हो गई। यह दुखद घटना शनिवार शाम लगभग 7:00 बजे की है पुलिस लाइन में कार्यरत फॉलोअर दिग्विजय पांडेय उम्र लगभग 47 वर्ष कि अचानक तबीयत खराब हुई। पुलिस लाइन द्वारा उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया।
जहां उपचार के दौरान लगभग 1 घंटे इनकी मौत हो गई। यह देवरिया जनपद के रहने वाले थे दुखद खबर सुनकर परिवार के लोग भी पहुंच गए हैं। अगली कार्रवाई हेतु पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल के लाश घर में रखवा दिया है।