जौनपुर। बक्शा मे हर्षिता इंटरनेशनल दिव्यांग स्कूल बक्शा में दिव्यांग बच्चों के बीच तृप्ति जलपान गृह के अधिष्ठता विमल गुप्ता व उनकी पत्नी अंजना गुप्ता ने आज स्कूल पहुंच सभी दिव्यांग बच्चों को गर्म कपड़े व मिष्ठान वितरित किया है।गर्म कपड़े पाकर दिव्यांग बच्चों के चेहरे खुशी से खिल गए।इस मौके कर विमल गुप्ता ने कहा कि मानव सेवा से बढ़कर कोई सेवा नहीं है ऐसे बच्चे समाज की मुख्य धारा से जुड़ रहें हैं जो समाज से कटे है।
उन्होंने कहा कि वे हर सम्भव इन बच्चों की मदद के लिए तत्पर है।संस्था संचालक डॉ.प्रमोद कुमार सैनी ने बताया कि यह संस्थान दिव्यांग बच्चों को निः शुल्क शिक्षण प्रशिक्षण भोजन कपड़ा स्वास्थ परिक्षण दिव्यांग प्रणाम पत्र उपकरण आदि सुविधा उपलब्ध कराता रहता है और आगे भी कराता रहेगा।इस मौके पर मनोज माली, सोनम यादव, मंजू प्रजापति, काजल प्रजापति, शिवम् सैनी, सत्या ,लकी यादव, मनोज गुप्ता ,राजेश कुमार,सुमन आदि दिव्यांग बच्चे उनके अभिभावक उपस्थित रहे।