जौनपुर। जिले में कोटा के चुनाव में जबरदस्ती पैसे का लेन देन कर निर्दलीय को चुनाव जीताने का आरोप लगाते हुए हजारों की संख्या में महिलाओं समेत पुरूषों ने चुनाव का बहिष्कार कर इस चुनाव को रद्द करने की की मांग की है। महिलाओं व पुरूषों द्वारा भव्य प्रदर्शन की विडियों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। उन सभी का आरोप है कि लोकतांत्रिक देश में लोकतंत्र के हत्या करने पर तुले हुए लोगों से हमारी मांग है कि इस चुनाव को रद्द कर दिया जाए।