जमीनी विवाद को लेकर भीड़े लोगों को कोतवाली पुलिस ने किया फिट

0 15

 

जौनपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र के मोहल्ला अहमद खान मंडी उमरपुर जमीनी विवाद को हलवा दो पक्ष आपस में भिड़ गए। जिनको पुलिस ने ऐसा सबक सिखाया है कि फिर वह कभी जमीनी विवाद खड़ा करने में काफी सोचने और विचार करना पड़ेगा। अब तक जहां देखा गया है कि जमीनी विवाद में हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों का शांति भंग में चालान किया। जिसमें पकड़े गए लोग कुछ ही देर में एसडीएम की यहां से छूट जाते थे। लेकिन कोतवाल मिथिलेश कुमार मिश्रा ने तो पाशा ही पलट दिया। एक जमीन के विवाद में पढ़े लिखे लोग बड़ी संख्या में दोनों पक्षों की तरफ के जुटकर रविवार की सुबह ही अच्छा खासा हंगामा खड़ा कर दिया। हंगामे में पुलिस ने अगर सक्रियता ना दिखाई होती तो कुछ इस प्रकार हुई थी कि कुछ ना कुछ अपनी घटना घटित हो जाती। पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर को लेकर संगीन धाराओं में मामला पंजीकृत कर एक पक्ष के आठ लोग और दूसरे पक्ष से सात लोगों का चालान दीवानी न्यायालय भेज दिया है। न्यायालय ने पकड़े गए सभी आरोपियों का रिमांड बनाकर मनोज यादव पुत्र लाल बहादुर यादव प्रज्वलित यादव दिव्यांश यादव अंकित यादव आदर्श यादव विपिन यादव प्रवीण कुमार यादव आशुतोष यादव एक पक्ष से तथा दूसरे पक्ष से डॉक्टर शोभ नाथ यादव जितेंद्र यादव शेरू यादव विकास यादव प्रदीप यादव बंटी यादव अमन यादव का रिमांड बनाकर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है। कोतवाली पुलिस की इस कार्रवाई ने 151 यानी शांति भंग में चालान होने का सपना देखने वाले जमीन पर कब्जा करने वाले तथा जमीन को लेकर विवाद खड़ा करने वालों के लिए यह एक बड़ा सबक उन्हें दिया गया है। अधिकांश यह देखा गया है कि कमजोर और असहाय की जमीन पर कब्जा करने वाले लोगों का शांति भंग में चालान होता था जिसके कारण लोगों का मनोबल बढ़ रहा था लेकिन पुलिस की इस कड़ी कार्रवाई से अवैध कब्जा धारकों में तथा जमीन को लेकर बड़ा हंगामा करने वालों के लिए यह एक अलग से संदेश कोतवाली पुलिस ने दे दिया है और यह बता दिया है कि यदि जमीन के मामले में भिड़े तो उनकी खैर नहीं है। कोतवाली पुलिस की इस कार्रवाई से भू माफिया भी सहम गए हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.