जयकरन सिंह जन्म शताब्दी पर खेल प्रतियोगिताएं आयोजित

0 13

 

जौनपुर। जयकरण पूर्व माध्यमिक विद्यालय के संस्थापक जयकरन सिंह की जन्म शताब्दी और राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर बहुप्रतीक्षित खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस आयोजन में युवाओं ने विभिन्न खेल स्पर्धाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए जिले का गौरव बढ़ाया।

मुख्य अतिथि चौहान शिक्षा समिति के अध्यक्ष डॉ.राम सेवक चौहान ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा, “खेल केवल शारीरिक दक्षता का माध्यम नहीं, बल्कि मानसिक विकास और अनुशासन का भी प्रतीक है। ऐसे आयोजनों से युवाओं को प्रेरणा मिलती है और वे राष्ट्रीय स्तर पर अपने खेल कौशल को पहचान दिला सकते हैं। विशिष्ट अतिथि समर बहादुर चौहान ने कहा “खेल हमें जीवन में संघर्ष और सफलता के महत्व को समझने की प्रेरणा देता है। शॉट पुट बालक अंडर-15 सुरज 10.40 मीटर,शशि चौहान 9.26 मीटर,मुकेश यादव 8.60 मीटर पर सफलता हासिल किया। अंडर-18 अर्पित यादव,संदीप बिंद,हितेश कश्यप,शॉट पुट (बालिका) अर्पिता यादव,अर्चना चौहान,अंशिका सिंह सफल रही।

लॉन्ग जंप (बालक) अंडर-18 शशि चौहान,अमन चौधरी,अनुराग प्रजापति लक्ष्य व लॉन्ग जंप (बालिका) अंडर-15 पूजा यादव,शिवांगी यादव,अंशिका भारती ने लक्ष्य पायी । जेवलिन थ्रो बालक अंडर-18 संदीप बिंद,अर्पित यादव,हितेश कश्यप व बालिका मे अर्पिता यादव,अर्चना चौहान,रिशम यादव सफल रहे । कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्राचार्य डॉ साधू सिंह चौहान व संचालन प्रबंधक लालजीत चौहान ने किया । कोच कृष्ण कुमार, कन्हैया यादव अमरजीत और दिलीप यादव का विशेष योगदान रहा । मौके पर फूलचंद भारती ,अवधेश चौहान, अध्यापक वीरेंद्र यादव, डॉ रामअचल, साहबलाल वकील, मंगरु खलीफा, गोवर्धन चौहान, रामसहाय , हरेंद्र प्रताप उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.