चाइनीज मांझे का कहर जारी अधिवक्ता चाइनीज मांझे के चपेट में हुए लहुलुहान

0 48

जौनपुर। शास्त्रीपुल पर दीवानी कचहरी के अधिवक्ता आज सोमवार की शाम किसी के काम से कचहरी जा रहे थे आपको बता दें कि लगातार आए दिन चाइनीज़ मांझा के शिकार होकर हो रहे आमजनमानस की शिकायत पर जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र के आदेशानुसार प्रतिबंधित चाइनीज़ मांझा की खरीद फरोख्त पर प्रशासन द्वारा लगातार कार्यवाही होने के बावजूद चाइनीज़ मांझा के शिकार होकर लगातार घायल हो रहे आमजनमानस, नहीं रुक रहा जानलेवा चाइनीज़ मांझा का कहर। ताजा मामला 13 जनवरी 2025 सोमवार को अधिवक्ता शिवराज यादव उर्फ भइया लाल पुत्र स्व कल्लू राम यादव दिवानी न्यायालय से अपने घर कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत खासनपुर के लिए बाइक से निकले थे कि जब वह शास्त्री पुल पार ही कर रहे थे तभी जानलेवा चाइनीज़ मांझा की डोरी का शिकार होकर घायल हो गए, गलीमत रही कि अधिवक्ता शिवराज यादव ने बाइक को रोक लिया था नही तो बड़ी दुर्घटना होने की पूर्ण संभावना रही। घायल अधिवक्ता के साथी अधिवक्ताओं ने उन्हें उपचार के लिए निजी अस्पताल लेकर गए। जानलेवा चाइनीज़ मांझा के शिकार हुए अधिवक्ता की आंखें बाल-बाल बच गई।

जहां एक तरफ जिला प्रशासन लगातार चाइनीज मांझा बेचने वालों के खिलाफ कार्यवाही कर तो कर रहा तो वहीं जानलेवा चाइनीज़ मांझे से घायल होने की घटनाएं प्रति दिन सामने निकल कर आ रही हैं, लोगों का कहना हैं कि थोड़े से धन के लोभ में छोटे कारोबारी जानलेवा मांझा चोरी छिपे बेचने से बाज़ नहीं आ रहे हैं जिनके विरुद्ध आए दिन कार्यवाही भी हो रही हैं लेकिन जब तक उत्पादनकर्ता के विरुद्ध कार्यवाही नहीं होगी तब तक ऐसी घटनाओं पर विराम नहीं लगेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.