जौनपुर। जाफराबाद नगर पंचायत कचगांव में भीषण ठंड के बीच अलाव की व्यवस्था न होने से नाराज नागरिकों ने विरोध प्रदर्शन किया। स्थानीय लोगों का आरोप है कि नगर पंचायत प्रशासन सरकारी निर्देशों की अवहेलना कर रहा है। प्रदर्शनकारियों ने बताया कि जहां एक ओर सरकार ठंड से किसी की जान न जाए, इसके लिए सभी नगर निकायों को अलाव जलवाने और रैन बसेरा बनवाने के निर्देश दे रही है। वहीं कचगांव में नगर पंचायत अध्यक्ष और अधिशासी अधिकारी इन निर्देशों की अनदेखी कर रहे हैं।
स्थानीय नागरिकों के अनुसार, पूरे नगर में केवल एक-दो स्थानों पर कुछ लकड़ियां जलाकर औपचारिकता निभाई जा रही है। इससे राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बार-बार शिकायत करने के बावजूद नगर पंचायत के जिम्मेदार अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं। जौनपुर के जिलाधिकारी से हस्तक्षेप की मांग की है।
उनकी मुख्य मांग है कि नगर पंचायत कचगांव में पर्याप्त संख्या में अलाव जलवाए जाएं, जिससे आम नागरिकों और राहगीरों को ठंड से राहत मिल सके।