भाजपा मे मंडल अध्यक्ष व प्रभारीयों के चयन को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओ मे असंतोष नामांकन पर भी उठ रहे है सवाल

0 17

गाजियाबाद भाजपा मे पदाधिकारियों के चयन को लेकर भाजपा कार्यकर्त्ता नाराज नजर आ रहे है भाजपा का केडर कार्यकर्त्ता कह रहा है कि भाजपा संघठन पर धन और बाहुबल को प्राथमिकता दी जा रही है भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ताओ को नजर अंदाज किया जा रहा है जिसका खामियाजा भाजपा विगत हुए लोकसभा चुनाव मे हुई पुरे उत्तर प्रदेश मे देख चुकी है

भाजपा जो पहले मजबूत संघठन के लिये जानी जाती थी वही अब संघठन से ऐसे लोगो को साइड लाइन किया जा रहा है जिन्होंने भाजपा को फर्श से अर्श पर पहुंचाया था अब पार्टी मे गुटबाजी साफ नजर आती है कल गाजियाबाद मे पदाधिकारियों के चयन मे मनमानी करने को लेकर नारे बाजी तक हुई, कहना गलत न होगा आज विश्व की सबसे बड़ी पार्टी का दम्भ भरने वाली भाजपा पार्टी मे पदाधिकारियों के चयन मे जो स्तर अपनाया जा रहा है

उसमे पार्टी संविधान नीति नियम सबको ताक पर रख कर मूल भाजपाइयों को दूर किया जा रहे है आज भाजपा को ऐसे पदाधिकारियों की जरूरत है जो पार्टी को गुटबाजी, विरोध से उबारकर दोबारा से भाजपा,संघ व अन्य भाजपा के संघठनों मे सामजस्य बैठा सके और फिर से एक बार 2012 से लेकर 2014 वाले संघठन के जैसा मजबूत संघठन फिर से तैयार हो नहीं दिन दूर नहीं जब भाजपा का हाल कांग्रेस से भी बदतर हो जायेगा

Leave A Reply

Your email address will not be published.