जौनपुर। कोतवाली क्षेत्र के सराय पोखता पुलिस चौकी इलाके में रविवार देर रात दबंगों ने एक व्यक्ति पर जानलेवा हमला किया। घटना का विवरण कुछ इस प्रकार है कि सिकरारा थाना क्षेत्र के हजोसी गांव निवासी अतुल कुमार यादव पुत्र सुबेदार यादव शहर के मोहल्ला अहमद खान मंडी में किराए के मकान में रहता है।
रविवार रात्रि लगभग 10:00 बजे वह अपने काम से घर वापस आया तो देखा कि उसके घर पर तीन लोग मौजूद हैं और वह लोगों ने पुरानी रंजिश को लेकर उस पर जानलेवा हमला कर दिया। लाठी डंडे के साथ-साथ जान से मारने की नीयत से उसके सिर पर किसी धारदार सी अनगिनत वार कर दिया। हमले में घायल अतुल कुमार यादव मूर्छित होकर पड़ा हुआ था कि कुछ लोगों ने रात्रि लगभग 1:30 बजे उसे जिला अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया।
सोमवार के दिन जब उसे कुछ आराम हुआ तो वह कोतवाली जाकर लिखित तहरीर दिया। कोतवाली पुलिस ने उसकी दी हुई तहरीर पर प्राण घातक हमले का मामला दर्ज कर लिया है। इस मामले की विवेचना चौकी प्रभारी सराय पोखता सुनील कुमार यादव ने शुरू कर दिया और कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ करना शुरू कर दिया है।