जेसीआई शाहगंज संस्कार के नए अध्यक्ष विनायक ने ली पद और गोपनीयता की शपथ

उत्कृष्ट कार्य करने वाले पत्रकार भी किये गए सम्मानित

0 63

 

जौनपुर। मे शाहगंज व्यक्तित्व विकास की अंतर्राष्ट्रीय संस्था जेसीआई की स्थानीय इकाई जेसीआई शाहगंज संस्कार का 9वां शपथ ग्रहण एवं पुरस्कार वितरण समारोह रविवार की रात नगर के आजमगढ़ रोड स्थित एक होटल में आयोजित हुआ। जिसमें नए अध्यक्ष के रूप में विनायक गुप्ता और उनकी कार्यकारिणी ने पद और गोपनीयता की शपथ ली। जेसी आस्था और दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। समारोह में पूर्व अध्यक्ष जेसी मो. शाहिद नईम व जेसी सरफराज के अलावा तत्कालीन अध्यक्ष जेसी सीए बिजेंद्र अग्रहरि ने अपने कार्यकाल के दौरान बेहतर काम करने वाले सदस्य और पदाधिकारियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। तत्पश्चात तत्कालीन अध्यक्ष द्वारा नए अध्यक्ष जेसी विनायक को शपथ दिलाई। मंडल उपाध्यक्ष व कार्यक्रम की शपथ अधिकारी के रुप में जेसी सोनम चतुर्वेदी ने कार्यकारिणी में सचिव मिन्हाज एराकी, कोषाध्यक्ष रज़ा हुसैन, उपाध्यक्ष पद पर हसन मेंहदी, आमिश खान, डाॅ. सौम्या अग्रहरि, शाहिद अंसारी, फहद खान, डाॅ. नीरज सोनी, निदेशक पद पर अब्बास मेंहदी, अब्दुर्रहमान खान, अबदुल्ला सिद्दीकी, अविनाश बेनवंशी, आशीष मोदनवाल, साकिब खान व पीआरओ पद पर राजकुमार सेठ को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। नए सदस्यों में नीतू सोनी, अखिलेश पांडेय, शिप्रा गुप्ता, धर्मेंद्र विश्वकर्मा, मुकेश यादव, जितेन्द्र यादव को अध्यक्ष ने शपथ दिलाई।

समारोह को संबोधित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि पूर्व चेयरमैन ओम प्रकाश जायसवाल ने संस्था द्वारा किए जा रहे सामाजिक, सांस्कृतिक, शैक्षिक कार्यों की सराहना की। विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व मंडल अध्यक्ष अभिनव चौरसिया एडवोकेट के संस्था के कार्यों पर विस्तृत प्रकाश डाला। मंडल समन्वयक जेसी सेनेटर विशाल गुप्ता ने अपने संबोधन में नई कार्यकारिणी को आशीर्वचन दिए। कार्यक्रम का संचालन जेसी पंकज सिंह, हसन मेंहदी, अब्दुर्रहमान ने संयुक्त रूप से किया। अंत में निवर्तमान अध्यक्ष बिजेंद्र अग्रहरि आभार प्रकट किया। इस मौके पर पूर्व मंडल अध्यक्ष रूपेश जायसवाल, संस्थापक अध्यक्ष जेसी गुलाम साबिर, रामलीला समिति के अध्यक्ष संदीप जायसवाल, पूर्व चेयरमैन गीता जायसवाल, प्रदीप जायसवाल, मनीष अग्रहरि, रचित चौरसिया, डा.एसएल गुप्ता, अशोक कुमार सोनकर, सौरभ आर्य, सभासद शीम प्रकाश अग्रहरि, अर्पित जायसवाल समेत भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.