लावारिस शव की हुई शिनाख्त,खेतासराय का किराना व्यवसाई था मृतक

0 96

जौनपुर। शाहगंज कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत आजमगढ़ मार्ग पर सड़क किनारे लावारिस शव मिला था। जिसकी शिनाख्त खेतासराय निवासी किशन साहू की के रूप में हुई है।आजमगढ़ मार्ग स्थित कांशीराम आवास के समीप सड़क के किनारे रविवार को एक लावारिस युवक का शव पड़ा मिला था।जिसका शिनाख्त खेतासराय के कासिमपुर वार्ड नं 7 किशन साहू उर्फ कृष्णा पुत्र राम जतन साहू के रूप में हुआ। मृतक कैसे शाहगंज पहुंचा किन परिस्थितियों में पहुंचा परिजनों के लिए पहेली बनी हुई है।

मृतक की खेतासराय के गोला बाजार में किराना की दुकान है। मृतक के दो बेटे है,10 वर्षीय रूद्र व 7 वर्षीय सिद्धार्थ है। पत्नी गुड़िया का रो रो कर बुरा हाल हो गया है। मृतक घर से रविवार को 11 बजे छोटे बेटे से पांच मिनट लौटने को कह कर घर से निकला था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.