जौनपुर। शाहगंज कोतवाली क्षेत्र ऐराकियाना मोहल्ले में जमीनी विवाद को लेकर मनबढ़ो ने घर पर चढ़कर परिवार के लोगों पर हमला कर दिया है। मारपीट की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मामला सोमवार करीब 2 बजे बताया जा रहा है जहां कुछ अज्ञात दबंग किस्म के लोग जमीनी विवाद को लेकर एक घर में घुसे और मारपीट शुरू कर दी। इस मारपीट की घटना घटना में युवक के घायल होने की सूचना भी प्राप्त हुई है। पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक को शिकायत पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।