जौनपुर। लाइन बाजार थाना क्षेत्र शिवापार में एक दर्जन बाइक से अधिक बाइक सवार बदमाशों ने लाठी डंडे से दो युवकों पर हमला कर अधमरा कर दिया। जिसकी वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। सीसीटीवी में देखा जा सकता है कि दूसरी तरफ से दो युवक एक बाइक से सवार होकर कहीं जा रहें थें कि उसी समय एक दर्जन से अधिक बाइक पर सवार बदमाश लाठी डंडो के साथ वहां पहुंचें और दोनों युवकों पर हमला कर दिया जिससे वह अचेत होकर जमीन पर गिर पड़े। दोनों युवकों की हालत गंभीर बताई जा रही है।