नितिन त्रिवेदी ने आरएसएस की मिलीभगत से भारत को ​बीफ निर्यात में नंबर एक बनाने का लगाया आरोप

0 22

 

छत्तीसगढ के शैलेश नितिन त्रिवेदी ने आरएसएस की मिलीभगत से भारत को ​बीफ निर्यात में नंबर एक बनाने का आरोप लगाया है। शैलेश का आरोप है कि प्रदेश में सरकार बनने के बाद से गौतस्करी बढ गई है और गौमांस की धड़ल्ले से बिक्री हो रही है। उन्होंने बताया कि इसके खिलाफ आरएसएस का संगठन प्रदर्शन का दिखावा कर राजनैतिक पाखंड कर रहें हैं। आगे उन्होंने सरकार की नाकामी को अनदेखा करने के लिए आरएसएस सड़को पर आतंक फैला रहा है। शैलेश ने कहा कि संगठन को प्रदेश सरकार से जवाब मांगना चाहिए कि इतनी पाबंदियों के बाद भी भारत बीफ निर्यात में नंबर एक पर कैसे आ गया। उन्होंने जाने माने लेखक हरि शंकर की शायरी को दोहराते हुए बताया कि बाकि देशों में गाय दूध देने के काम आती है, हमारे देश में गाय चुनावी प्रचार के काम आती है। पीछले साल यूपी के दो इलाकों से खबर आई थी। एक आगरा में हिंदूमहासभा के नेताओं द्वारा कसाई को पैसे देकर गाय कटवाई गई और फिर थाने में जाकर हंगामा किया गया था। इस सूचना पर पुलिस पहुंची और सीसीटीवी को चेक किया तो उसमें इनकी पोल खुल गई और पुलिस ने इन्हें दबोच लिया। दूसरा मामला कौशांबी का था जहां अचल नामक व्यक्ति ने कसाई को 10 हजार देकर गाय को कटवाया फिर मंदिर में फेंकवा दिया जिसका खुलासा पुलिस करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.