जौनपुर ठंड को देखते हुए एक से लेकर आठ तक के छात्र-छात्राओं के लिए अवकाश घोषित किया गया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ गोरखनाथ पटेल ने बताया कि जिलाधिकारी के आदेश पर भीषण ठंड एवं शीतलहर, घना कोहरा के दृष्टिगत जनपद के बेसिक शिक्षा विभाग के अन्तर्गत संचालित समस्त परिषदीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक विद्यालय, मान्यता प्राप्त विद्यालय एवं सहायता प्राप्त विद्यालय इण्टरमीडिएट कक्षा 01 से 08 के समस्त छात्र/छात्राओं का दिनांक 16.01.2025 से 18.01.2025 तक अवकाश घोषित किया जाता है।
प्रधानाध्यापक , सहायक अध्यापक,शिक्षामित्र, अनुदेशक और शिक्षणेत्तर कर्मचारी विद्यालय पर उपस्थित होकर ससमय डी०वी०टी० सहित अन्य विभागीय कार्य सम्पादित करते रहेंगे।अवकाश घोषित किया गया है!