पतहना गांव निशुल्क कंबल वितरण कार्यक्रम में लगभग 150 लाभार्थियों को मिला सम्मान।

0 101

 

जौनपुर स्थानीय क्षेत्र के पतहना में बुधवार को समाजसेवी व स्वदेश भारत न्यूज़ के समाचार संपादक विनय कुमार के द्वारा हर साल की तरह ठंड में बुजुर्ग को निशुल्क कंबल वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया।मुख्य अतिथि मालती देवी रही कार्यक्रम की शुरुआत में भगवान गौतम बुद्ध एवं बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित व पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। उन्होंने ने कहा कि ठंड में हर साल की तरह इस साल भी कंबल वितरण किया गया संपादक की माता मालती देवी ने कहा कि समाज में गरीब असहाय लोगों को आगे बढ़कर हर जरूरी मदद करनी चाहिए।

ठंड में आए हुए महिला एवं पुरुषों को सम्मान पूर्वक कंबल दिया गया। पिछले कई वर्षों से सुरेश भारत न्यूज़ के समाचार संपादक विनय कुमार की तरफ से ऐसे कई कार्यक्रम किया जाता है जैसे निशुल्क पेयजल की व्यवस्था हो या निशुल्क स्वास्थ्य शिविर कैंप हो या बच्चों में कॉपी एवं कलम बांटना हो ऐसी तमाम कार्य इनके द्वारा किए जाते हैं आज एक बार पुनः फिर अपने ग्राम सभा में पतहना, राघवपुर आदि गांव के बूढ़े बुजुर्ग महिलाओं व पुरुषों को बुला करके उनको सम्मानित किया।
इस मौके स्वदेश भारत न्यूज़ के संपादक स्वदेश कुमार, राजेश गौतम मंडल अध्यक्ष वाराणसी पत्रकार एकता संघ, मां धर्म देवी फाउंडेशन ट्रस्ट के संस्थापक सुरेश कुमार शर्मा, राकेश शर्मा मंडल मीडिया प्रभारी पत्रकार एकता संघ, गोरख सोनकर पत्रकार, संदीप यादव पत्रकार, चंद्रकेश प्रजापति युवा समाजसेवी, संजीव गुप्ता समाजसेवी,राम प्रसाद क्षेत्र पंचायत सदस्य, अरविंद कुमार राव ग्राम प्रधान कोहड़ा, डॉक्टर राकेश पतहना, अनिल, सुनील (मास्टर), अभय निगम, सोनू यादव, गायक अनुपम प्रियदर्शी, राजू,हरिमोहन,विपिन,अरुण आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.