यूपी के शाहजहांनपुर में एक तरफ रेप के मामले में आजीवन सजा काट रहे आसाराम को अंतरिम जमानत मिलने पर नाबालिग रेप पीड़िता का पिता रो रहा है तो दूसरी तरफ आजीवन जेल में सजा काट रहे आसाराम को जमानत मिलने पर छत्तीसगढ में रेपिस्ट का धूमधाम से स्वागत किया जा रहा है जिसे लोग देखने के बाद शर्मनाक हरकत बता रहें हैं। बता दें कि रेप मामले में सजा काट रहे आसाराम को राजस्थान हाईकोर्ट से अंतरिम जमानत मिलने के बाद उसके अनुयायियों में खुशी की लहर दौड़ गई। जोधपुर के आरोग्य केंद्र के बाहर समर्थक नाचते-गाते नजर आए। यह खबर आते ही उनके समर्थकों ने जश्न मनाना शुरू कर दिया। जश्न एैसे मनाया जा रहा है जैसे रेप के मामले में निर्दोष साबित हुआ हो जबकि रेप के मामले में आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी। फिल्हाल अंतरिम जमानत देने पर एैसी शर्मनाक हरकत की विडियों सामने आई हुई है। कुछ लोगों ने विडियों देखने के बाद यह भी कहा कि यदि स्वागत करने वालों की बेटी होती तो वह क्या एैसे ही स्वागत करते नजर आते, फिल्हाल आसाराम के स्वागत वाली विडियों की चर्चा सोशल मीडिया पर की जा रही है।