जौनपुर। बरसठी पुलिस टीम ने हत्या के अपराध में वांछित चल रहे 25 हजार रुपये के पुरस्कार घोषित अपराधी को गिरफ्तार करने का दावा किया है। इस मामले में प्रभारी निरीक्षक राजेश यादव व उप निरीक्षक मंजीत कुमार मय हमराह 2 मई 2024 को ग्राम पल्टूपुर में हुई हत्या के मामले में 25 हजार रूपये का पुरस्कार घोषित वांछित राजनाथ यादव पुत्र केसनाथ यादव निवासी पल्टूपुर थाना बरसठी को मुम्बई महाराष्ट्र के विल्डिंग नंबर तीन रुम नंबर 303 न्यू हिल नर्वे पार्क गोविल नगर से सम्बन्धित थाना अम्बरनाथ मुम्बई महाराष्ट्र से प्राप्त सहयोगार्थ पुलिस बल के गिरफ्तार कर लिया जिसको ट्रान्जीट रिमाण्ड पर लाया गया। अपराधी के विरुद्ध कार्यवाही की गई है।