प्यार में अंधे पांच बच्चों के पिता ने 19 साल की लड़की गोली मारकर उतारा मौत के घाट

0 132

 

आगरा। खेरागढ़ के गांव बंडपुरा में बृहस्पतिवार शाम विनय परमार ने लाइसेंसी पिस्टल से घर में घुसकर साझीदार की बेटी 19 वर्षीय प्रीति की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने प्रथम दृष्टया प्रेम प्रसंग का मामला बताया है। परिजनों से पूछताछ की जा रही है। कस्बे के नगला कमाल निवासी विनय परमार गांव बंडपुरा के अमर सिंह के साथ 10 वर्ष से मिर्च की खेती कर रहा था। अमर सिंह ने बताया कि खेत के पास ही घर होने से विनय का आना-जाना था। दोपहर करीब 12 बजे विनय खेत पर बनी झोपड़ी में पहुंचा। वहां देर तक बैठने के बाद वह घर की ओर गया। शाम करीब चार बजे वह पत्नी सुआ देवी और परिजन से विवाद करने लगा। सुआ देवी ने उसे वहां से जाने के लिए कहा। तैश में आकर विनय ने अपने छोटे भाई चिंटू से अपनी लाइसेंसी पिस्टल मंगाई और लहराने लगा। सुआ देवी ने बताया कि इसी बीच उनकी 19 वर्षीय बेटी प्रीति घर से बाहर निकलकर आई। विनय ने लाइसेंसी पिस्टल बेटी की कनपटी से सटाकर दो गोलियां दाग दीं। प्रीति की मौके पर मौत हो गई। सूचना पर डीसीपी सोनम कुमार, एसीपी इमरान अहमद घटनास्थल पर पहुंच गए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.