जौनपुर। गौराबादशाहपुर पुलिस ने जान से मारने की धमकी देने के मामले में एक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 315 बोर के एक तमन्चा मय जिन्दा कारतूस के साथ बरामद करने का दावा किया है। उप निरीक्षक रवि प्रकाश मय हमराह टीम थाना हाजा से रवाना होकर क्षेत्र में मामूर थें कि मुखविर की सूचना के आधार पर शुक्रवार की सुबह समय 5.10 बजे शेखबलिया मोड से एक अभियुक्त राजकुमार यादव पुत्र स्व फेरू यादव निवासी कबीरूद्दीनपुर थाना गौराबादशाहपुर उम्र करीब 44 वर्ष को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर अभियुक्त के विरुद्ध मामला पंजीकृत कर कार्यवाही में जुट गई है।