यूपी के रायबरेली में महाकुंभ के बैनर पर पेशाब करने के आरोप में एक शख्स को मुस्लिम युवक बताकर वीडियो वायरल करते हुए कुछ उद्रवियों ने सोशल मीडिया इसे सांप्रदायिक दावे के साथ शेयर कर दिया। पुलिस ने जांच में पाया कि यह युवक कोई मुस्लिम नहीं है। फैक्ट चेक में पाया कि रायबरेली के बछरावां में हुई इस घटना के आरोपी का नाम विनोद है जो कि हिंदू समुदाय से आता है। रायबरेली पुलिस ने भी युवक के गैर-समुदाय से बताए जाने वाले दावे का खंडन किया है। वायरल वीडियो में कुछ लोग एक शख्स के साथ बैनर पर पेशाब करने के आरोप में मारपीट और गाली-गलौज करते नजर आ रहा है। एक्स पर इस वीडियो को शेयर करते हुए एक यूजर ने युवक को मुस्लिम बताया। लिखा कि अब मुस्लिमों को महाकुंभ के बैनर से भी दिक्कत है।
मेन चौराहे के पास लगे महाकुंभ के पोस्टर पर पेशाब करने के आरोप में स्थानीय लोगों ने एक शख्स की पिटाई कर दी। वहां मौजूद किसी ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर बिना पुष्टी के फूट डालने के लिए संप्रदायिक दावे के साथ वायरल दिया। रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि पुलिस इस मामले की जांच कर रही है उसके बाद भी उपद्रवियों में दीपक शर्मा नामक व्यक्ति ने इसे वायरल कर दिया।