जौनपुर। बक्सा थाना क्षेत्र के हाजीपुर फरीदाबाद निवासी महिला को हमलावरों के खिलाफ थाने में मामला दर्ज करना महंगा पड़ गया है। इसी वर्ष के 15 जनवरी को दिन के लगभग 12 बजे पड़ोस के रहने वाले लोग भारी संख्या में जुट कर मानसी यादव के परिवार के लोगों को मार पीट दिया गया था। उसी दिन बक्सा थाने की पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर हमलावरों के खिलाफ कार्रवाई किया था। उसी से नाराज हमलावरों ने देर रात्रि लगभग 9:30 बजे महिलाओं और पुरुष को घर में घुसकर मारा पीटा। जिसकी फिर रिपोर्ट दर्ज करने गई महिला का मामला दर्ज नहीं किया गया। महिला ने पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है कि दोबारा उसके परिवार पर हुए हमले की रिपोर्ट दर्ज कराई जाए।