पत्र लेखन से होगा शब्दावली का तथा रचनात्मक क्षमता का विकास : कर्नल विनोद

0 21

 

जौनपुर। मे वैलियंट वाराणसियन डाक बाइकर्स महाप्रचार अभियान के चौथे दिन जौनपुर में कर्नल विनोद पीएमजी वाराणसी की अध्यक्षता में डाक विभाग महाप्रचार अभियान के तहत रजा डीएम शिया इंटर कॉलेज जौनपुर में कक्षा नवीं से बारहवीं के स्कूली बच्चों के बीच पोस्टकार्ड लेखन का आयोजन किया गया। जिसमें सभी बच्चों ने बड़े उत्साह के साथ हिस्सा लिया। जिसमें से 10 चयनित बच्चों को कर्नल विनोद ने पुरस्कृत किया गया और जौनपुर मंडल के उत्कृष्ट कार्य करने वाले डाक कर्मियों को भी पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया।
प्रधानाध्यापक डॉ. सैयद अलमदार हुसैन नज़र ने डाक विभाग का धन्यवाद करते हुए कहा कि यह हमारे बच्चों के लिए एक नई पहल है। उन्होने डाक विभाग को दूरसंचार माध्यम की रीढ़ बताया तथा डाक विभाग की सभी योजनाओं तथा वर्तमान डाककर्मियों के व्यवहार की सराहना की| स्कूल के प्रबंधक श्री सैयद नज़मुल हसन नज़मी ने कहा कि हमारा सौभाग्य है कि इस कार्यक्रम के माध्यम से हमारे छात्र छात्राओ पहली बार पोस्ट कार्ड लिखने का सौभाग्य मिला तथा डाक विभाग द्वारा उनके विद्यालय में पोस्टकार्ड लेखन का आयोजन कराने के लिए साधुवाद दिया|
मुख्य अतिथि कर्नल विनोद कुमार ने कहा कि यह पोस्ट कार्ड लेखन बच्चों में रचनात्मक, कलात्मक तथा भावनात्मक क्षमता में वृद्धि करेगा। उन्होंने कहा कि पत्र लिखना एवं पढ़ना एक भावनात्मक जुड़ाव पैदा करता है और ऐसा भावनात्मक जुड़ाव आज के दौर के व्हाट्स या किसी भी डिजिटल माध्यम से नहीं आ सकता क्योंकि पत्र लेखन बच्चों के शब्दावली में सुधार करेगा जिससे उसकी भाषा का विकास होगा। कर्नल विनोद ने बताया कि शिक्षा ही वो हथियार है जिससे आप पूरी दुनिया बदल सकते है इसलिए सीखने कि लगन बांये रखे I मुख्य अतिथि महोदय ने सभी उपस्थित अभिभावको एवं शिक्षकों से अनुरोध किया कि वे बच्चो की मासूमियत को बनाये रखे ताकि वह अच्छे नागरिक बने |
रजा डीएम शिया इंटर कॉलेज जौनपुर के प्राचार्य तथा प्रबंधक से फिलेटली डिपाजिट क्लब खोलकर बच्चो को स्टाम्प की दुनिया से रूबरू करने का अनुरोध किया I जिससे वह सभी फिलाटेली को एक हॉबी की तरह अपनाएं| एक विद्यार्थी ने स्कूल की प्रिंसिपल को गणतंत्र दिवस पर गरीब लोगों को मिठाई खिलाने की सलाह दी तो बहुत सारे स्टूडेंट ने संविधान निर्माता को लिखते हुए उसमें वर्णित अभिव्यक्ति की आजादी तथा सांप्रदायिक सद्भावना की बात लिखी है जो बच्चों में समाज के विकास की क्षमता को दर्शाती है। इस अवसर पर अधीक्षक डाकघर, जौनपुर मंडल श्री राम केवल चौहान, सहायक अधीक्षक पल्लवी मिश्रा, बी के शर्मा, विपिन यादव, डाक निरीक्षक अनिकेत रंजन, व्यास मुनि पाठक, इंद्रजीत पाल सहित रवि रंजन, राहुल, डाक बाइकर्स के साथ अन्य डाककर्मी शामिल रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.