स्व.हंसराज यादव के स्मृति में विशाल क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारम्भ

0 52

 

जौनपुर। बरसठी में विगत वर्षों की भांती इस वर्ष भी सोतीपुर के मेला मैदान में विशाल क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य शुभारम्भ 22 जनवरी से होने जा रहा है जिसमें कुल 16 टीमे भाग लेंगी। संचालक प्रिंस सिंह ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि यह क्रिकेट टूर्नामेंट लगातार कई वर्षों से कराया जा रहा है इस वर्ष प्रथम पुरस्कार के रूप में विजेता टीम को 71 हजार रूपये दिया जायेगा। द्वितीय पुरस्कार के रूप में विजेता टीम को कम से कम 25 हजार रुपये दिया जायेगा। जरुरत पड़ने पर यह सहयोग राशि और बढ़ाई जा सकती है जो कि कमेटी के ऊपर निर्भर है। सिंह ने आगे कहा कि 13 खिलाड़ियों का आधार कार्ड अनिवार्य है।

ग्राम प्रधान प्रतिनिधि व संचालनकर्ता विवेक दूबे ने कहा कि क्रिकेट टूर्नामेंट का मुख्य उद्देश्य है कि गांव कि प्रतिभा को निखार कर खिलाड़ियों को जिला स्तरीय व प्रदेश स्तरीय में प्रतिभाग करने का अवसर प्राप्त हो इसी उद्देश्य के तहत यह क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जाता है। क्रिकेट टूर्नामेंट में दूसरे जनपद से बड़े खिलाड़ी भी प्रतिभाग करते है और यहां पर दर्शकों की संख्या भी हजारो के बीच में रहती है हिन्दी व अंग्रेजी कमेंटटर के द्वारा क्रिकेट टूर्नामेंट का आँखों देखा हाल भी दिखाया जाता है जो की कमेंटटर के बीच में भी प्रतिस्पर्धा देख दर्शक क्रिकेट का खूब लुत्फ़ उठाते है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.