जौनपुर।मे जफराबाद एसपी डा कौस्तुभ के निर्देश पर इंस्पेक्टर जय प्रकाश यादव ने थाने के पास मुकदमें में लम्बित होने के चलते वर्षो से खड़ी वाहनों को हटवाने का काम युद्ध स्तर पर करवाया जा रहा है। थाने के सामने वर्षो से खड़ी कबाड़ की शक्ल मे तब्दील हो चुके वाहनो को देख कर काफी खराब लगता था।एसपी ने इन्हें हटाकर कही सुरक्षित व तरीके से रखवाने का निर्देश दिया था।
बता दे की बेतरतीब थाने के सामने कई दशक से सड़क पर खड़ी गाड़ियों से कई हादसे भी हो चुके है।इसके अलावा थाने के आस पास के गंदगी और पेड़ो के जाल को भी पुलिस ने कड़ी मेहनत और जेसीबी की मदद से हटवा दिया।20 -25 वर्षों में पहली बार इस तरह से साफ सफाई का कार्य किया गया।थानाप्रभारी के कार्य की स्थानीय लोगों ने काफी सराहना किया।