फाइनल मुकाबले में शिवम बरनवाल की जॉर्ज बटलर क्रिकेट अकादमी मऊ ने प्रथम पुरस्कार 75000 रू का चेक और शील्ड प्राप्त किया
जौनपुर। मछली शहर विधानसभा के मेदपुर बनकट गांव की एमसीजी क्रिकेट ग्राउंड में आज फाइनल मुकाबले में शिवम बरनवाल की जॉर्ज बटलर क्रिकेट अकादमी मऊ ने प्रथम पुरस्कार 75000 रू का चेक और शील्ड प्राप्त किया वहीं पर द्वितीय पुरस्कार ₹51000 और शील्ड आशीष रत्नम की सार्वजनिक महाविद्यालय
क्रिकेट अकादमी मुंगरा बादशाहपुर की टीम ने जीता मऊ की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 174 रन 6 विकेट पर बनाए थे वही मुंगरा बादशाहपुर की टीम 155 रन बनाकर ऑल आउट हो गई पुरस्कार वितरण समारोह में पूर्व प्रधानाचार्य संतोष सिंह, प्रबंधक अरुण सिंह, भाजपा नेता पुष्पेंद्र सिंह,जज सिंह अन्ना,रमेश सिंह धीरज सिंह सहित सैकड़ो अतिथि हजारों की संख्या में दर्शक मौजूद रहें