निरीक्षण के दौरान विद्यालय में अनियमितता एवं गंदगी पाए जाने पर बीएसए हुये नाराज, सम्बंधित प्रधानाध्यापक को कड़ी चेतावनी देते हुये स्पष्टीकरण निर्गत

0 28

जौनपुर। मे शासन की मंशानुरूप बेसिक शिक्षा विभाग में गुणवत्ता संवर्धन एवं विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा हेतु जनपद के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा0 गोरखनाथ पटेल ने सोमवार को विकास क्षेत्र मड़ियाहूँ एवं बरसठी के विभिन्न परिषदीय विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया गया।बीएसए द्वारा प्राथमिक विद्यालय ददरा, वि0क्षे0 मड़ियाहूँ के निरीक्षण के दौरान विद्यालय में कार्यरत समस्त शिक्षक एवं अन्य शिक्षणेत्तर कर्मचारी विद्यालय में उपस्थिति पाये गये। बीएसए द्वारा विद्यालय के प्रधानाध्यापक को नामांकन के सापेक्ष छात्र उपस्थिति बढ़ाये जानें हेतु निर्देशित किया गया। बच्चो का अधिगम स्तर बेहतर जिसके लिये बच्चो को पुरस्कृत किया गया। साफ सफाई अच्छी पाई गई ।

विकास खण्ड के कम्पोजिट विद्यालय चकनरायनपुर का निरीक्षण अपरान्ह 12:09 एवं कम्पोजिट विद्यालय पल्टूपुर के निरीक्षण के दौरान दोनों विद्यालयों में कार्यरत समस्त शिक्षक एवं अन्य शिक्षणेत्तर कर्मचारी विद्यालय में उपस्थिति पाये गये। दोनों विद्यालयों द्वारा विद्यालय में अध्ययनरत छात्रों की उपस्थिति एवं मध्यान्ह वितरण से सम्बंधित सूचना शासन द्वारा उपलब्ध कराये गये टैबलेट के माध्यम से प्रेरणा पोर्टल पर दर्ज नहीं की जा रही पायी गयी।

साथ ही साथ कम्पोजिट विद्यालय चकनरायनपुर के एक कक्षा-कक्ष में कबाड़ इकट्ठा किया गया प्राप्त हुआ दोनों विद्यालयों में प्राप्त कमियों के कारण जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा दोनों विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को कारण बताओं नोटिस निर्गत करते हुये प्राप्त कमियों को पूर्ण कर साक्ष्य सहित सम्बंधित खंड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से प्रस्तुत किये जानें एवं विद्यालय में उपस्थिति समस्त शैक्षणिक कर्मचारियों को शासन की मंशानुरूप छात्रों के अधिगम स्तर के संवर्धन हेतु अनवरत प्रयास किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डाक्टर गोरखनाथ पटेल द्वारा कम्पोजिट विद्यालय पल्टूपुर में छात्रों के बैठकर मध्यान्ह भोजन ग्रहण कर भोजन की गुणवत्ता की जाँच की गयी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.