फिरोजाबाद। शिकोहाबाद नगर के स्टेशन रोड पर नेहा गेस्ट हाउस से 100 मीटर दूरी पर सड़क किनारे झोंपड़ी में रह रही वृद्ध महिला के साथ दुष्कर्म कर दरिंदा हजारों रूपए की जमा पूंजी लेकर फरार हो गया है। यह घटना मानवता को शर्मशार कर देने वाली है। वृद्धा झोंपड़ी में रहकर अपना जीवन यापन कर रही थी जिसका आरोप है कि बीती रात एक व्यक्ति ने उसके साथ किया और उसके बाद उसकी हजारों रूपए की जमा पूंजी लेकर फरार हो गया है। इस संबंध में पुलिस ने महिला को मेडिकल के लिए भेज दिया है।