मीरगंज पोस्ट ऑफिस पिन 222165 डेढ़ महीने से सर्वर नहीं आ रहा है अब जनता लगायेगी पोस्ट ऑफिस में ताला

0 16

 

जौनपुर। के मीरगंज पोस्ट ऑफिस पिन कोड 222165 में डेढ़ महीने से सर्वर नहीं आ रहा है, बनारस की प्राइवेट कंपनी द्वारा सर्वर इंस्ट्रूमेंट लगाया गया है लेकिन यह कंपनी का सर्वर बार-बार इंस्ट्रूमेंट जल जाता है और वर्ष में 8 महीने पोस्ट ऑफिस में सर्वर नहीं रहता है आज डेढ़ महीने से सर्वर नहीं है समस्त ग्राहक यहां परेशान है और खरी-खोटी पोस्ट ऑफिस के बड़े बाबू को सुनाकर जनता चली जाती है

आज पोस्ट ऑफिस में जज सिंह अन्ना पहुंचे हैं और अन्ना ने कहा अगर 48 घंटे के अंदर सर्वर ठीक नहीं किया जाता तो इसमें जनता ताला लगाएगी अन्ना ने इसकी शिकायत दिल्ली हेड भारतीय पोस्ट ऑफिस अधिकारी से किया है वहां से जवाब आया कि शीघ्र 48 घंटे के अंदर मैं इसको सही करूंगा अन्ना ने जौनपुर पोस्ट अधीक्षक को दो बार फोन पर सूचना दिया लेकिन पोस्ट अधीक्षक कहते हैं मात्र प्रयास कर रहा हूं जबकि पोस्ट ऑफिस अधीक्षक जौनपुर एक लापरवाह व्यक्ति है और पोस्ट ऑफिस के प्रति उनका रवैया ठीक नहीं है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.