जौनपुर। मे विशेषरपुर पंचहटिया में स्थित हुंडई की 35 फैसिलिटी से युक्त वेंकटेश हुंडई के शोरूम में आल न्यू क्रेटा इलेक्ट्रिक कार के लॉन्चिंग हुई UNDISPUTED ULIMATE suv क्रेटा अब इलेक्ट्रिक भी हो गई है ये भारतीय ग्राहकों के TECHNOLOGY के मामले में एडवांस प्रोवाइड कराने की हुंडई की प्रतिबद्धतता को दिखाता है क्रेटा इलेक्ट्रिक कार 17,99,000.00 की शुरुवाती कीमत पर लांच की गई है क्रेटा इलेक्ट्रिक में 2 बैटरी पैक ऑप्शन उपलब्ध है 51.4 KWH और 42 KHW के साथ 473 KM और 390 KM को शानदार ड्राइविंग एक्सपीरयंस मिलती है क्रेटा इलेक्ट्रिक के सभी वैरिएंट में 52 स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर के साथ 75 से ज्यादा एडवांस सेफ्टी फीचर दिए गए है क्रेटा इलेक्ट्रिक कार की लांचिंग आईसीआईसीआई बैंक के बिज़नेस हेड दिग्विजय सिंह जी ने फीता काट कर उद्धघाटन किया |
लांचिंग के समय वेंकटेश हुंडई के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री मनोज कुमार एवं उनके पुत्र श्री लक्ष्य गुप्ता जी भी मौजूद थे साथ में वेंकटेश हुंडई के जनरल मैनेजर एस. पी. शुक्ला एवं विजय मिश्रा जी भी उपलब्ध थे MD लक्ष्य गुप्ता जी ने बताया कि क्रेटा ब्रांड की सफलता एवं विरासत पर तैयार नयी हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक अत्यधिक TECNOLOGY से भरपूर है वेंकटेश हुंडई के जनरल मैनेजर विजय मिश्रा जी ने बताया कि क्रेटा इलेक्ट्रिक शानदार एक्सीलेरेसन प्रदान करती है जो मात्र 8 सेकंड में 0-100 KM प्रति घंटा एक्सीलेरेसन के साथ हर यात्री को रोमांचित अनुभव मिलता है इस मौके पर एस. पी. शुक्ला जी ने बताया कि हमें भरोसा है कि क्रेटा इलेक्ट्रिक, क्रेटा ब्रांड के विरासत को कायम रखेगी, बल्कि और इसे ऊपर ले जाएगी क्रेटा इलेक्ट्रिक लॉन्चिंग के समय वेंकटेश हुंडई के समस्त स्टाफ उपस्थित रहें। क्रेटा इलेक्ट्रिक के लांचिंग के समय 11 गाड़ियों कि बुकिंग प्राप्त हुई।