ग्वालियर जिले के डबरा में आज एक विवादित मामला सामने आया है आरोप है कि एक सर्राफा कारोवारी ने मकान खाली न करने पर ब्राहमण समाज की मां बेटी को एक बिजली के खंबे से बांधकर बेरहमी से पीट दिया है। इस मामले का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस ने सर्राफा कारोबारी समेत 14 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उनमें से 4 को सही सलामत हिरासत में भी ले लिया।
डबरा तहसील के कमलेश्वर कॉलोनी में यह घटना हुई है जहां एक सर्राफा कारोबारी विजय अग्रवाल के कालेश्वर कॉलोनी स्थित घर में कृष्ण पांडेय और उसकी बेटी नेहा पांडेय रहती है मामला मंगलवार की दोपहर का है बताया जा रहा है व्यवसाई के लोग वहां पहुंचे और उन्होंने उन महिलाओं के साथ बर्बरता के साथ मारपीट की इस बीच उन्होंने महिला की बेटी नेहा को पास के बिजली के एक खंभे से बांध दिया।
इस दौरान पूरी घटना का किसी ने वीडियो बना लिया। जो बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। खबर मिलने पर ब्राह्मण समाज के कुछ समाजसेवी भी घटना स्थल पर आ गए थें उन्होंने इस घटना का पुरजोर विरोध भी किया। बताया जाता है यह मां बेटी डबरा के सराफा कारोबारी विजय अग्रवाल के कमलेश्वर कॉलोनी स्थित घर में किराए से रहती है।