नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर उमड़े सैकड़ों लोग, स्वतंत्रता सेनानियों व अमर शहीदों को किया गया सम्मानित

0 17

जौनपुर। मछलीशहर विधानसभा के मीरगंज थाना के पास मेदपुर क्रिकेट ग्राउंड पर आज क्षेत्र के सम्मानित स्वतंत्रता सेनानियों के प्रतिनिधि को और अमर शहीदों के परिजन को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्र के वरिष्ठ समाजसेवी जज सिंह अन्ना ने नेताजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया और कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस के अंदर महाराणा प्रताप की तरह स्वाभिमान, देश प्रेम व देश भक्ति थी और नेताजी भारत के दूसरे महाराणा प्रताप थे उन्होंने उमड़ते बादलों की तरह गर्जना की जिससे अंग्रेजी हुकूमत के दांत खट्टे हो गये।

अन्ना ने कहा कि प्रतिष्ठित और चुनौतिपूर्ण सिविल सविर्सेज एग्जाम चौथी रैंक से पास करने के बाद नेताजी चाहते तो आरामदायक जीवन बिता सकते थे लेकिन उनके देशभक्ति के जुनून और मुल्क को अंग्रेजों के चंगुल से आजाद कराने की दिली तमन्ना ने उन्हें ऐसा करने से रोक दिया। जलियांवाला बाग कांड ने उन्हें इस कदर विचलित कर दिया कि वह आजादी की लड़ाई में कूद पड़े। मां भारती के वीर सपूत,महान देशभक्त एवं भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महानायक,नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन करना चाहिए। इस अवसर पर पूर्व सांसद व विधायक तुफानी सरोज ने भी नेताजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और कहा कि नेताजी की जीवनी और कठोर त्याग आज के युवाओं के लिए बेहद ही प्रेरणादायक है।

स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों में अमर शहीद राम दुलारे सिंह के परिजन बिनू सिंह साई, शहीद राजेश कुमार बिंद की माता, भूतपूर्व सैनिक बृज लाल यादव, रामकुमार यादव, श्याम सूरत यादव, जीत बहादुर सिंह, त्रिभुवन सिंह, बाबा मिश्रा रामधारी यादव लालचंद यादव, विजय कुमार यादव पुत्र राम लखन यादव, सत्यनारायण दूबे व विजय कुमार मौर्य को नेताजी की प्रतिमा व अंगवस्त्र देकल सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में जज सिंह अन्ना, डॉक्टर विकास पाल, डॉक्टर सरस्वती पाल, बसंत जैसवारा, डॉक्टर संतोष सिंह, यज्ञ नारायण, सत्य प्रकाश सहित क्षेत्र के सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.