जौनपुर। मड़ियाहूं तहसील अंतर्गत स्थित दिलावरपुर मे मां कमला देवी प्राकृतिक चिकित्सालय पर वृहस्पतिवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 128वीं जयंती बड़े धूमधाम से मनाई गई ।गबताते चलें कि सुभाष चंद्र बोस के जीवन पर चर्चा की गई जिसमें देश के इस महान वीर सपूत ने आजादी की लड़ाई के लिए देश व विदेश सबसे सहयोग लेकर अंग्रेजों द्वारा भारत के ऊपर जो अत्याचार हो रहा था उसके खिलाफ इन्होंने मुकाबला किया और भारत को गुलामी की जंजीरों से मुक्त कराया इन्होंने जिस विचारधारा के साथ आजादी की लड़ाई लड़ी वह सपना आज भी अधूरा है समानता का भारत हो ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ विजय सिंह मौर्य ने किया और संचालन अरविंद चौरसिया ने किया । उक्त अवसर पर उत्तम जायसवाल ,तालुकदार यादव, फूलचंद यादव, संजय जायसवाल, भोलानाथ सरोज ,लालता प्रसाद पाल ,पुनवासी शर्मा ,राधे मोदनवाल, विजय जायसवाल, आदि लोगों ने भाग लिया