चिट्ठी छोड़कर लापता हुए दो छात्र, ढूंढने में जुटी पुलिस

0 51

 

जौनपुर। मुंगराबादशाहपुर के अलग अलग स्कूलों के दो छात्र चिट्ठी छोड़कर लापता हो गए जिसमें लिखा है कि मुझे ढूंढने की कोशिश न करें। जब तक आप लोग ढूंढ़ेंगे तब तक हम लोग बहुत दूर जा चुके होंगे। चिट्ठी में दोनों बच्चों ने अपने मां बाप से माफी भी मांगी है। मालूम हो कि राजेन्द्र प्रसाद पटेल का 13 वर्षीय पुत्र अंकित पटेल व विजय कुमार पटेल का 12 वर्षीय पुत्र सुजीत कुमार मुंगराबादशाहपुर के रामनगर मझगवां गांव के रहने वाले हैं। दोनों कक्षा आठ में क्षेत्र के अलग स्कूलों में पढ़ते हैं। इनके बीच गहरी दोस्ती भी है। दोनों एक साथ ही स्कूल आते जाते रहते थें। गुरुवार की सुबह दोनों बच्चे स्कूल के लिए साइकिल से निकलें लेकिन देर शाम तक वह घर नहीं पहुंचे। इस पर दोनों घरों के परिजन परेशान हो गए। ज्यादा देर होने लगी तो परिजनों का सब्र का बांध टूट गया और तलाश शुरू की।

इस बीच देर शाम दोनों ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से परिजनों के लिए मैसेज डाला कि उन्होंने ने एक लेटर लिखा जो दूकान पर रखा है। परिजनों को जब जानकारी मिली तो चिट्ठी की खोजबीन करने लगें। कुछ देर बाद चिट्ठी भी मिली जिसमें दोनों बच्चों ने अलग पत्रों के माध्यम से अपने परिजनों से माफी मांगते हुए उन्हें ढूंढ़ने में वक्त जाया न करने की सलाह दी है। चिट्ठी में दोनों ने लिखा कि मुझे ढूंढने की कोशिश न करना हम दोनों करोड़ों का सपना पूरा करके ही लौटेगें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.