जौनपुर। खेतासराय पुलिस ने पंजाब नेशनल बैंक शाखा खेतासराय में 82 लाख रुपये की जालसाजी करने के आरोपी को गिरफ्तार करने का दावा किया है। उप निरीक्षक मो तारिक अंसारी मय पुलिस टीम ने पंजाब नेशनल बैंक की शाखा खेतासराय से 82 लाख रुपये की हेराफेरी के सम्बन्ध में पंजीकृत मामले में नामित पूर्व कैशियर राकेश कुमार पुत्र रंजीत कुमार निवासी बिहार संजय नगर गाजियाबाद उम्र 32 वर्ष को शुक्रवार के दिन आजाद नहर पुलिया के पास गिरफ्तार कर कार्यवाही करते हुए न्यायालय भेज दिया है।