राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर बालिकाओं को सशक्त बनने पर दिया गया जोर

0 53

जौनपुर ठाकुरबाड़ी महिला विकास कल्याण समिति के स्थानीय शाखा कार्यालय साधना पूरी छपरा के द्वारा राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर सेंट जॉर्ज प्ले मून स्कूल में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमें पेंटिंग रंगोली कविता पाठ गायन नृत्य प्रतियोगिता आदि मे विभिन्न श्रेणियां में क्लास नर्सरी से सिक्स तक की बच्चियों ने बहुत ही उत्साह पूर्वक भाग लिया संस्था की प्रमुख डॉक्टर अंजु सिंह ने राष्ट्रीय बालिका दिवस की थीम एंपावरिंग गर्ल्स चाइल्ड फॉर बेटर फ्यूचर पर प्रकाश डालते हुए

सभी बच्चियों को आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हुए असीम शुभकामनाएं दी एवं सेंट जॉर्ज प्ले मून के प्रिंसिपल नील सिंह सौम्या सिंह कविता पटेल सहित पूरी टीम को उनके अच्छे कार्यों के लिए बधाई देते हुए लड़कियों के सुंदर भविष्य के लिए कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया इस अवसर पर विभिन्न श्रेणियां में पुरस्कृत होने वाले बालिकाओं में क्रमशः अनन्या गुप्ता आरती पटेल आयुषी पटेल चंचल सिंह नव्या गुप्ता रूही कुमारी फायका तहरीन आदि रही संस्था की ओर से मनी साही प्रीतिशाही रजनी गुप्ता श्रेया सिंह रवि कुमार सूरज कुमार आदि सहित स्कूल के दर्जनों बच्चे उपस्थित रहे

Leave A Reply

Your email address will not be published.