नेशनल गर्ल्स चाइल्ड डे के अवसर पर संस्था ठाकुरबाड़ी महिला विकास कल्याण समिति एवं निफा जौनपुर द्रारा संयुक्त कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

0 18

जौनपुर नेशनल गर्ल्स चाइल्ड डे के अवसर पर संस्था ठाकुरबाड़ी महिला विकास कल्याण समिति गौरीशंकर मंदिर, सिंगरामऊ एवं निफा जौनपुर के अंतर्गत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। संस्था प्रमुख डॉक्टर अंजु सिंह के निर्देशानुसार राष्ट्रीय बालिका दिवस की थीम “बेहतर भविष्य के लिए लड़कियों को सशक्त बनाना” पर आधारित विभिन्न प्रतियोगिताएं एम.ए.बी.एस. गर्ल्स सेंट्रल एकेडमी में बच्चियों के बीच में कराई गई जैसे गायन, स्लोगन, पेंटिग जिसमें बच्चियों ने बढ़ – चढ़ कर हिस्सा लिया। जिसमें प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली बच्चियों को संस्था द्वारा पुरस्कृत किया गया।


इस अवसर पर संस्था की कोषाध्यक्ष शीला दुबे, मेजर अमर बहादुर सरस्वती सिंह गर्ल्स सेंट्रल एकेडमी के संस्थापक/प्रबंधक डॉ संजय सिंह, संस्था के सभी स्टाफ लालमनि मिश्रा, सत्यजीत मौर्य, मंजू सिंह, नेहा सिंह, किरन, सौम्या सिंह, जबीं, फिजा शिक्षकगण-रहनुमा, हाशमी सहित सैकड़ों बच्चे आदि उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.