मोनालीसा भोसले पर अश्लील गाना बनते ही विरोध शुरू

दानिश हसन

0 281

 

जौनपुर। महाकुंभ में ईमानदारी से पेट पालने के लिए माला बेचने वाली सुंदर आंखो वाली वायरल लड़की मोनालीसा भोसले पर जनपद में एक अश्लील गाना बनने पर लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया। इस अश्लील सांग को अपने आफिसियल यूट्यूब चैनल गुड्डू लहरी पर अपलोड करने वाले को जिला जौनपुर का बताकर यूजर्स शेयर कर रहें हैं और इसका विरोध भी कर रहें हैं। माला बेचने वाली मोनालीसा चंद ही दिनों में अपनी सुंदर आंखों के चलते जमकर वायरल हो गई जिसके बाद कोई इस पर अभद्र कमेंट कर रहा है तो कोई इस पर अश्लील गाने अपलोड कर रहा है। बता दें कि मोनालीसा ने कुछ दिनों पहले अज्ञात लोगों को पर उसे उठा ले जाने की धमकी का आरोप लगाते हुए सीएम योगी से न्याय की गुहार लगाई थी लेकिन उसकी कोई सुनवाई नहीं हो सकी। वायरल तस्वीर के आधार पर इस गीत को गाया गुड्डू लहरी ने है और संगीत धनंजय सिंह नामक व्यक्ति ने दिया है तो वहीं डिजाईन सौरभ लहरी, निर्माता अनिल लहरी बताया जा रहा है। शर्म की बात ये है कि इस अश्लील गाने पर व्यूज़ एक हजार पांच सौ लोगों ने किया तो वहीं इस गाने को 19 लोगों ने लाईक्स भी किया है। गाने के अपलोड होते ही वैरीफाईड आईडी से लेकर छोटी आईडी वाले लोग जनपद का सिंगर बताते हुए इसका खूब विरोध कर रहें हैं। इतना ही नहीं लोग एैसा अश्लील गाना बनाने वालों के खिलाफ कार्यवाही की भी मांग कर रहें हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.