गोरखपुर। सहजनवां क्षेत्र के भक्सा गांव से लापता दो दलित बच्चों की गला रेत कर हत्या कर दी गई। शुक्रवार सुबह करीब दस बजे दोनों की लाश गांव से करीब एक किमी दूर सरसों के खेत में मिली। दोनों अर्द्धनग्न हालत में थें और उनके हाथ-पैर बंधे हुए थें। परिजनों की तहरीर पर पुलिस केस दर्ज कर जांच कर रही है। फिलहाल हत्या का कोई कारण पता नहीं चला है। जानकारी के मुताबिक, भक्सा निवासी दिनेश के घर चिलुआताल में रहने वाले उनके साले राकेश की पत्नी अपने बेटे प्रिंस (12) के साथ खिचड़ी लेकर 19 जनवरी को आई थी। इन पांच दिनों में प्रिंस का दिनेश के भतीजे अभिषेक (14) पुत्र इंद्रेश से अच्छी दोस्ती हो गई थी। दोनों अक्सर साथ ही घूमते थें। रोज़ शाम को साइकिल से खेत की तरफ शौच के लिए जाते थे। बृहस्पतिवार शाम पांच बजे दोनों साइकिल से निकले, फिर नहीं लौटे। काफी इंतजार के बाद बृहस्पतिवार शाम को दोनों बच्चे के लापता होने की सूचना पर सहजनवां थाने में केस दर्ज कर लिया गया था। फॉरेंसिक और डॉग स्क्वॉड की टीम ने साक्ष्य एकत्रित किए हैं। एसपी का कहना है कि जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।