मोटरसाइकिल तिरंगा रैली निकालकर एकता का संदेश दिया

0 45

 

भिवाड़ी. 76वां गणतंत्र दिवस के अवसर पर मोटरसाइकिल तिरंगा रैली निकालकर एकता का संदेश दिया। कांग्रेस युवा जिला अध्यक्ष अलवर कृष्ण यादव ने बताया कि 26 जनवरी 2025 76 वां गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में तिरंगा रैली का आयोजन किया गया। जिसमें प्रातः 11 बजे से खुशखेड़ा रोड़ स्थित कार्यालय पर हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं के साथ करीब तीन सों मोटरसाइकिल व करीब एक सौ चौपहिया वाहनों के साथ तिरंगा रैली का शुभारंभ किया

जो की कार्यालय से टपूकड़ा मैंन बस स्टैंड से अलवर भिवाड़ी मेगा हाईवे पर कर्मपुर, बनबीरपूर। ततारपुर, थड़ा चौक, मटीला, टोल टैक्स से होते हुए अलवर बाईपास, भिवाड़ी मोड़ मंशा चौक भिवाड़ी, मिलकपुर, खिजूरीवास से वापीस टोल टैक्स, मटीला से उदयपुर होते हुए शीतल पहुंचे जहां पर कारगिल शहीद विजय सिंह के शहीद स्मारक पर माला अर्पण कर थड़ा होते हुए ततारपुर, होंडा चौक, कर्मपुर, से होते हुए टपूकड़ा गांधी चौक, ओम शांति चौक (झिवाणा चौक), नूहुं चौक, टपूकड़ा पुराना बस स्टैंड, गोपाली चौक, टपूकड़ा मेगा हाईवे होते हुए वापीस कार्यालय खुशखेड़ा रोड़ टपूकड़ा पहुंचे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.